जशपुर/बगीचा, टीम पत्रवार्ता,17 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ शासन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषि विभाग बगीचा द्वारा शासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय रजत जयंती वर्ष कृषक संगोष्ठी का आयोजन बगीचा में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी गेंद बिहारी सिंह, प्रभात सिडाम अध्यक्ष नगर पंचायत बगीचा व पार्षद एलआर चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।
संगोष्ठी में विकासखण्ड बगीचा के विभिन्न ग्राम पंचायतों से कृषक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य की 25 वर्ष की विकास यात्रा एवं कृषकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाना था।
इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लालसाय केरकेट्टा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा योजना तथा पीएम आशा योजना की विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग नियंत्रण, रबी मौसम में अधिक से अधिक दलहन एवं तिलहन फसलों की खेती को बढ़ावा देने तथा पंजीयन कराने के लिए किसानों को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम में सैकड़ों कृषक समेत जनप्रतिनिधि व कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments