जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 22 अक्टूबर 2025
21 अक्टूबर को गायत्री परिवार बगीचा के परिजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उनकी पत्नी श्रीमती कौशल्या साय से मुलाकात कर उन्हें 10 से 13 दिसंबर तक बगीचा में आयोजित हो रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर श्री साय ने उक्त कार्यक्रम में आने का न्यौता स्वीकार किया।परिजनों ने श्रीमती कौशल्या साय से भव्य कलश यात्रा में आने का आह्वान किया है जिसे उन्होंने स्वीकार किया है।उल्लेखनीय है कि आगामी 9 नवंबर को उक्त यज्ञीय कार्यक्रम के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम निर्धारित है।लगभग 1 माह में 108 यज्ञ कुंड के निर्माण के साथ भव्य पांडाल और साज सज्जा के बाद आगामी 10 से 13 दिसंबर में बगीचा के दशहरा मैदान में यज्ञीय कार्यक्रम संपन्न होगा।जिसके लिए जिले से गायत्री परिवार के समयदानी कार्यकर्ताओं की टीम बन चुकी है जो सतत क्षेत्र में प्रचार प्रसार के साथ एक कुंडीय यज्ञ,दीपयज्ञ व मंत्रलेखन के माध्यम से हर घर तक गुरुदेव का संदेश पहुंचाने में लगे हुए हैं।
गृहग्राम बगिया में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के लिए गायत्री परिवार बगीचा के प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती मुक्ता यादव,रमेश गुप्ता,हरिशंकर यादव,अलेक विशी,मदन जायसवाल,विरेंद्र यादव,विवेक सोनी,तरुण यादव समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 Comments