... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जंगल से लौट रही महिला पर हाथी का हमला, इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों का आरोप,वन अमले ने हाथियों की मौजूदगी की नहीं कराई मुनादी..।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जंगल से लौट रही महिला पर हाथी का हमला, इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों का आरोप,वन अमले ने हाथियों की मौजूदगी की नहीं कराई मुनादी..।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,20 सितंबर 2025

जशपुर जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। लगातार जान माल की क्षति हो रही है और वन अमला खामोश बैठा हुआ है।शनिवार सुबह कुनकुरी जनपद पंचायत के कुड़ुकेला गांव में जंगल से लौट रही महिला पर हाथी ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे कुड़ुकेला गांव के जंगलपारा निवासी 44 वर्षीय ज्योति मिंज, पिता सिरिल मिंज, अपने भाई अजय मिंज के साथ रहती थीं। वह सुबह घर से लगे 200 मीटर दूर जंगल की सीमा पर खुखड़ी बीनने गई थीं। इस दौरान तीन हाथियों का झुंड वहां से गुजरा। ग्रामीण दाऊद मिंज ने बताया कि पहले और तीसरे हाथी निकल गए, लेकिन बीच वाला हाथी अचानक आक्रामक हो गया और उसने ज्योति पर हमला कर दिया। हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

दाऊद मिंज ने आगे बताया कि हाथी जोर-जोर से चिंघाड़ रहा था। जब वे मौके पर पहुंचे तो ज्योति अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ी थीं। घटना की जानकारी तुरंत 108 एंबुलेंस और वन विभाग को दी गई। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में होलीक्रॉस अस्पताल, कुनकुरी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी नारायणपुर राजकुमार कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजन उन्हें कुनकुरी अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। सूचना पर कुनकुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

इधर,ग्रामीणों ने वन विभाग पर सीधा लापरवाही का आरोप लगाया कि वन विभाग ने हाथियों की मौजूदगी की मुनादी गांव में नहीं कराई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर सूचना दी जाती तो महिला जंगल की ओर नहीं जाती और यह हादसा नहीं होता।

वन विभाग का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट