जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 सितंबर 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को जिले में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय प्रातः 9 बजे बगिया स्थित श्री फलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पौधारोपण करेंगी तथा सांय 6 बजे कुनकुरी के छठ घाट में दीप प्रज्वलन कर प्रधानमंत्री के उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्र की प्रगति की कामना करेंगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत छठ घाट को दीपों से सजाकर भव्य दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा। कुनकुरी नगरवासी इस आयोजन की तैयारी उत्साहपूर्वक कर रहे हैं।
श्रीमती कौशल्या साय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी लोग इस दिन अपने घरों में पौधारोपण करें और शाम को दीपक जलाकर एकजुटता का संदेश दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बीते 11 वर्षों से पूर्ण समर्पण भाव से देश के विकास में लगे हैं। उनके नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है, देश की आंतरिक बाह्य सुरक्षा सुदृढ़ हुई है और आर्थिक विकास नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि नक्सल उन्मूलन की दिशा में छत्तीसगढ़ ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। ऐसे में प्रदेशवासियों का दायित्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर एकजुटता का संदेश देकर उनका उत्साहवर्द्धन करें ताकि वे नई ऊर्जा के साथ देश और समाज की सेवा करते रहें।



0 Comments