... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : खुखड़ी उठाने जंगल गई महिलाओं का हाथी से संघर्ष,वृद्ध महिला को हाथी ने पटका,एक घायल, एक ने गड्ढे में छिपकर बचाई जान।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : खुखड़ी उठाने जंगल गई महिलाओं का हाथी से संघर्ष,वृद्ध महिला को हाथी ने पटका,एक घायल, एक ने गड्ढे में छिपकर बचाई जान।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,23 सितम्बर 2025

बगीचा वन परिक्षेत्र के जुरगुम गांव से लगे झिक्की जंगल में मंगलवार को जंगली मशरूम उठाने गई महिलाओं पर हाथी ने हमला कर दिया।चार महिलाएं हाथी की चपेट में आ गईं जिसमें गालो बाई पति सोनसाय उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं कमला बाई पति दिलसाय घायल हो गई फिलहाल घर पर उनका इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे चार महिलाएं मशरूम उठाने के लिए जुरगुम से झिक्की जंगल गए हुए थे।तभी अचानक सामने हाथी से उनका सामना हो गया।हाथी ने महिलाओं पर हमला कर दिया जिसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।हमले के दौरान राधी बाई गड्ढे में छिपकर किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। हाथी ने कमला बाई को सूंड में लपेटने का प्रयास भी किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गई और घायल हो गई। वहीं सुमित्रा बाई को भी हल्की चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी रेंजर लक्ष्मी कहर वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं। वन विभाग ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया।

ग्रामीणों को मुनादी कर जंगल से बाहर लाया गया तथा चेतावनी दी गई कि जंगल में हाथी की मौजूदगी को देखते हुए वहां न जाएं। वन विभाग ने मुआवजा प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बहरहाल हाथी के हमले से जिले में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिससे बचाव के लिए कोई व्यापक कदम अब तक नहीं उठाया गया है।

Post a Comment

1 Comments

Anonymous said…
वन विभाग वाले हाथी को क्यों नहीं पकड़ रहे है उसे ओर कही या वन विभाग वाले को ध्यान देना चाहिए इस गांव में हाथी के कहर से परेशान है तो हम सब यही चाहते है कि वन विभाग वाले ध्यान दे जल्द से जल्द उसे पकड़ने की कोशिश करें 🙏🙏🙏

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट