जशपुर, टीम पत्रवार्ता,17 सितंबर 2025
ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। कुनकुरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो वाहन से हो रही गौवंश तस्करी का भंडाफोड़ किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की दबिश को देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। मौके से पुलिस ने 5 गौवंश को मुक्त कराया और स्कॉर्पियो वाहन को जप्त कर लिया है।
फरार तस्करों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।



0 Comments