... खबर पत्रवार्ता : रेडियो कार्यक्रम दीदी के गोठ बना सशक्त मंच, प्रेरणादायी कहानियों से प्रदेश में बदलावजिले के सभी 32 क्लस्टरों में सुनी गई महिलाओं की सफलता की प्रेरणादायी कहानियां।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : रेडियो कार्यक्रम दीदी के गोठ बना सशक्त मंच, प्रेरणादायी कहानियों से प्रदेश में बदलावजिले के सभी 32 क्लस्टरों में सुनी गई महिलाओं की सफलता की प्रेरणादायी कहानियां।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 19 सितंबर 2025

दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के संघर्ष, आत्मबल और सफलता की कहानियों को सामने लाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक सशक्त मंच बन गया है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम दीदी के गोठ का शुभारंभ 31 अगस्त 2025 को किया गया। 

 इस कार्यक्रम का दूसरे एपिसोड का प्रसारण गुरुवार 18 सितंबर को पूरे प्रदेश में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी 32 क्लस्टरों में महिलाओं की प्रेरणादायी सफलता की कहानियाँ सुनी गईं। जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने भी ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठकर इस कार्यक्रम को सुना।

   कार्यक्रम में विभिन्न जिलों की उन महिलाओं की कहानियाँ साझा की गईं जिन्होंने स्व-सहायता समूहों और योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है। इस कार्यक्रम में कबीरधाम जिले की बुधवारिन बाई बैगा, जिन्होंने पीएम जनमन आवास योजना के तहत मकान प्राप्त किया।

श्रीमती सुकरती बाई बैगा, जो डीलर दीदी बनकर सफल हुईं। सुरजपुर जिले की श्रीमती विद्यावती सिंह और पुष्पा यादव, जिन्होंने समूह से ऋण लेकर आवास निर्माण सामग्री का कारोबार में सफलता हासिल की और बिलासपुर जिले की श्रीमती अनिता गंधर्व, जिन्होंने रानी मिस्त्री बनकर किस तरह अपनी पहचान बनाई। सफलता की इन सभी कहानियों ने प्रदेश की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का कार्य किया।

दीदी के गोठ कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रसारित इस मासिक रेडियो कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जिज्ञासा या प्रश्न के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 233 2398 पर दोपहर 12 से 3 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट