जशपुर,टीम पत्रवार्ता,13 सितंबर 2025
बगीचा हाईस्कूल खेल मैदान के जीर्णोद्धार और सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर बगीचा क्रिकेट क्लब एवं खिलाड़ियों ने विधानसभा जशपुर की विधायक श्रीमती रायमुनी भगत को आवेदन सौंपा।
खिलाड़ियों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से खेल मैदान में सुविधाओं के अभाव के चलते उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्ववर्ती शासन से कई बार ज्ञापन दिया गया, किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि माननीय विष्णुदेव साय के सुशासन में विधायक रायमुनी भगत के प्रयास से उनकी मांगें पूरी होंगी।
खिलाड़ियों ने आवेदन में खेल मैदान में फ्लड लाइट की व्यवस्था, चौड़ीकरण एवं समतलीकरण, घासयुक्त मैदान, नाली निर्माण, पेयजल सुविधा, ओपन जिम तथा नेट प्रैक्टिस हेतु सीमेंटेड विकेट और स्थायी नेट लगाने की मांग की है।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने युवा खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि वरिष्ठजनों से चर्चा उपरांत जल्द ही इस मांग की स्वीकृति के लिए प्रयास किया जाएगा।
0 Comments