... खबर पत्रवार्ता : 108 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ बगीचा में, डॉ. चिन्मय पंड्या होंगे शामिल, यज्ञ समिति का हुआ विस्तार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : 108 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ बगीचा में, डॉ. चिन्मय पंड्या होंगे शामिल, यज्ञ समिति का हुआ विस्तार।

 

जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 21 सितंबर 2025

जिले के बगीचा में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 108 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन 10 से 13 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस महायज्ञ में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति एवं युवा आदर्श डॉ. चिन्मय पंड्या विशेष रूप से शामिल होंगे। डॉ. पंड्या राष्ट्र जागरण और विचार क्रांति अभियान के लिए सतत कार्यरत हैं, उनके आगमन को लेकर युवा वर्ग में खासी उत्सुकता देखने को मिल रही है।

यज्ञ की तैयारियों को लेकर गायत्री प्रज्ञापीठ बगीचा में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें उपजोन समन्वयक एसजे द्विवेदी,जिला समन्वयक काशीराम श्रीवास एवं प्रमुख ट्रस्टी सहादुल सिंह उपस्थित रहे। बैठक में जिलेभर से सैकड़ों गायत्री परिजन एवं श्रद्धालु शामिल हुए।

प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के सह समन्वयक डीआर चौहान ने बताया कि डॉ. चिन्मय पंड्या 12 दिसंबर को बगीचा पहुंचकर दीपमहायज्ञ में शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि बगीचा की पावन धरा में ऐसे महान विभूति का पदार्पण हम सबका सौभाग्य है।गांव गांव तक इस महायज्ञ का प्रचार प्रसार ज्योति कलश एवं शक्ति कलश के माध्यम से किया जाना है। यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष भगवानो यादव,बजरंग अग्रवाल,संतोष गुप्ता,रमेश गुप्ता,संतोष सोनी समेत अन्य पदाधिकारियों ने समिति का विस्तार करते हुए विस्तृत कार्यकारिणी टीम का गठन किया और परिजनों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

रमेश गुप्ता ने बताया कि जिले के परिजन श्रमदान और समयदान के माध्यम से संकल्पपूर्वक आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।अंशदान,अन्नदान, समयदान एवं श्रमदान के माध्यम से यज्ञीय कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है जिसमें हर वर्ग को सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

गायत्री प्रज्ञापीठ के व्यवस्थापक संतोष सोनी ने सत संकल्प का पाठ कराते हुए आभार प्रदर्शन कर शांतिपाठ किया।उक्त कार्यक्रम में समन्वयक श्रीमती रीना बरला,हरिशंकर यादव,बालेश्वर यादव,प्रकाश यादव,अच्युतानंद यादव,श्रीमती मुक्ता यादव,कीर्तन सिंह,विकास यादव,युवा महिला मंडल समेत अन्य परिजनों को यज्ञीय जिम्मेदारी सौंपी गई।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट