जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 अगस्त 2025
जशपुर जिले के बगीचा नगर में शनिवार को तेज मूसलाधार बारिश के बीच नागरिकों का सड़क चौड़ीकरण और सड़क के बीच एक पेड़ काटने की मांग को लेकर लेकर जोरदार प्रदर्शन सामने आया है। नगर पंचायत बगीचा के वार्ड क्रमांक 3, 4 और 5 के सैकड़ों ग्रामीणों ने बस स्टैंड के मुख्य चौक पर चक्का जाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
प्रदर्शन में डम्हा टोली, डूमर टोली, भट्टीकोना और रापत कोना के लोग भारी संख्या में शामिल हुए हैं। नागरिकों ने छाता लेकर बारिश के बीच प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं करता, उनका आंदोलन जारी रहेगा और चक्काजाम नहीं खुलने देंगे।
50 साल पुरानी सड़क, आज भी अधूरी सुविधा
प्रदर्शनकारियों के अनुसार, जिस सड़क से इन वार्डों को जोड़ने का कार्य होता है, वह लगभग पचास वर्ष पुरानी है और आज भी संकरी अवस्था में है। वर्षों से इस सड़क पर संकीर्णता के कारण आवागमन में दिक्कत है। जिसके चलते न तो सड़क का चौड़ीकरण हो पाया है और न ही आपातकालीन सेवाएं वहां सुचारू रूप से पहुंच पाती हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्कूल वाहन और अन्य ज़रूरी सेवाओं को उस सड़क से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार लिखित और मौखिक शिकायतों के बावजूद, स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।पेड़ काटने का आदेश होने के बाद विगत एक वर्ष में प्रशासन एक पेड़ नहीं कटवा सका।हालांकि इसमें दूसरे पक्ष ने स्थगन प्राप्त किया हुआ है।
यातायात बाधित, प्रशासन और पुलिस मौके पर
चक्का जाम के कारण बस स्टैंड बगीचा से रवाना होने वाली सभी बसें रोक दी गईं, और क्षेत्र में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों को इससे भारी परेशानी हुई।
फिलहाल पुलिस बल मौके पर तैनात है और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति सामान्य करने के प्रयास में लगे हुए हैं। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक अतिक्रमण हटाने और सड़क चौड़ीकरण की लिखित कार्यवाही नहीं होती, वे आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे।
बगीचा एसडीएम प्रदीप राठिया ने बताया कि जनता की समस्या को गंभीरता से लिया गया है। हम वार्डवासियों से संवाद कर रहे हैं और शीघ्र समाधान के लिए रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है।
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि केवल आश्वासन नहीं, स्थल पर कार्रवाई चाहिए।
नगरों में आधारभूत सुविधाओं की अनदेखी अब जन आक्रोश का कारण बन रही है। बगीचा जैसी महत्वपूर्ण जगह में वर्षों पुरानी सड़क पर अव्यवस्था चिंताजनक है। प्रशासन को इस विषय में तत्काल ठोस कदम उठाकर नागरिकों को राहत पहुंचानी चाहिए।
0 Comments