दुर्ग, टीम पत्रवार्ता, 18 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दुर्ग स्थित निवास पर आज तड़के फिर से ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने दबिश दी। तीन इनोवा गाड़ियों में सवार अधिकारियों ने पहुंचते ही पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान बघेल परिवार—भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल और परिजन भी घर में मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई को लेकर समर्थकों में नाराजगी देखने को मिली। गुस्साए समर्थकों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी और पुलिस से झड़प हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
ED की यह कार्रवाई महादेव ऑनलाइन सट्टा एप और बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। इससे पहले भी इन मामलों में ED व CBI द्वारा भूपेश बघेल व उनके बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ हो चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर बार इन कार्रवाइयों को “केंद्र सरकार की साजिश” करार दिया था। फिलहाल ED की पूछताछ जारी है।
सूत्रों का दावा — कुछ ही देर में भूपेश बघेल निवास से बाहर निकलेंगे और विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे।
स्थिति तनावपूर्ण, मगर पुलिस नियंत्रण में।
।। टीम पत्रवार्ता।।
0 Comments