... खबर पत्रवार्ता : जनपद सदस्य राकेश गुप्ता के नेतृत्व में बिसौड़ी गांव ने ललकारा — शराब नहीं, विकास चाहिए,लिया गांव को नशामुक्ति करने का संकल्प।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : जनपद सदस्य राकेश गुप्ता के नेतृत्व में बिसौड़ी गांव ने ललकारा — शराब नहीं, विकास चाहिए,लिया गांव को नशामुक्ति करने का संकल्प।

 

जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 17 जुलाई 2025

जनपद सदस्य राकेश गुप्ता के नेतृत्व में चल रहे आशीर्वाद जनसंपर्क दौरा के तहत ग्राम पंचायत कोदोपारा के आश्रित ग्राम बिसौड़ी में सामाजिक परिवर्तन की नई इबारत लिखी गई।

ग्रामीणों से संवाद के दौरान जब गांव की महिलाओं ने खुले दिल से अपनी इच्छा जताई कि उनका गांव नशा मुक्त और शराब मुक्त घोषित हो — तो यह आवाज सिर्फ चर्चा में नहीं रही। गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने ईश्वर को साक्षी मानकर शराब न बनाने और न बेचने का सामूहिक संकल्प लिया।

जनपद सदस्य राकेश गुप्ता ने इस कदम को गांव के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर करार देते हुए कहा —

"यह सिर्फ शपथ नहीं, बल्कि विकास और सामाजिक बदलाव की नई शुरुआत है, जिसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है।"

दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।

राकेश गुप्ता की यह पहल बिसौड़ी से उठकर क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान की अलख जगा रही है — समाज अब बदलाव की राह पर कदम बढ़ा चुका है।


  ।।  टीम पत्रवार्ता।।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

ब्रेकिंग जशपुर : सर्पदंश से कोरवा महिला की दर्दनाक मौत,समय पर इलाज नहीं,घटना के बाद जागा सरकारी तंत्र,पंचायत सचिव ने सीईओ को किया गुमराह।