... ब्रेकिंग पत्रवार्ता न्यूज : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,गुंडागर्दी पड़ी महंगी, आदतन बदमाश सुनील यादव गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता न्यूज : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,गुंडागर्दी पड़ी महंगी, आदतन बदमाश सुनील यादव गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

 

जशपुर, टीम पत्रवार्ता,4 जुलाई 2025

गुंडागर्दी करने वाले एक आदतन बदमाश को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी सुनील यादव ने मामूली ज़मीन विवाद को लेकर खेत में काम कर रहे युवक नरेंद्र यादव से विवाद किया और बीच-बचाव करने आए उसके पिता रवि यादव की हाथ की उंगली दांत से काट डाली।

घटना का विवरण

मामला ग्राम जोरंडाझरिया का है जहां दिनांक 29 जून को नरेंद्र यादव अपने खेत में हल जोत रहा था, तभी आरोपी सुनील यादव वहां पहुंचा और खेत के बीच पत्थर रखकर विवाद करने लगा। आरोपी ने गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान नरेंद्र के पिता रवि यादव ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी ने उनके हाथ की मध्य उंगली दांत से काट डाली, जिससे नाखून सहित पूरी उंगली अलग हो गई।

कानूनी कार्यवाही

चौकी कोल्हेनझरिया में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 351(2), 115(2), और 117(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

सुनील यादव आदतन अपराधी है। उस पर थाना कुनकुरी और तुमला में लूट, ठगी और मारपीट के मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ गुंडा लिस्ट खोलने जा रही है।

 पुलिस टीम की कार्रवाई में योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम, चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया एएसआई टी.आर. सारथी, प्रधान आरक्षक मुकेश भगत, फ्रांसिस बेक, आरक्षक रुबेन तिग्गा और दुर्योधन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि– "गुंडागर्दी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और गुंडा लिस्ट में उसका नाम दर्ज किया जाएगा। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।"

जशपुर पुलिस की कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने वाले गुंडों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट