जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 16 जुलाई 2025
जिला पंचायत सभागार में आज सांसद श्री राधेश्याम राठिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि “विकास कार्यों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद राठिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे, खासकर जनजातीय बहुल क्षेत्रों में। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत संचालित कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने दी विकास कार्यों की जानकारी
कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि जिले में सतत निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही है। जल जीवन मिशन में लापरवाही पाए जाने पर 6 ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त और 114 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर ने यह भी बताया कि अब ब्लाइंड छात्रों की पढ़ाई पांचवीं से बढ़ाकर बारहवीं तक कर दी गई है और भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण का कार्य भी प्रगति पर है।
स्वास्थ्य और सामाजिक योजनाओं में भी हुई समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सिकलसेल जांच में लक्ष्य से 105% उपलब्धि और कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में 100% लक्ष्य हासिल किया गया है। वहीं, सांसद ने राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर उज्जवला योजना तक की समीक्षा दिशा की इस समीक्षा बैठक में जिले में संचालित विभिन्न केंद्रीय व राज्य योजनाओं की समीक्षा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से —
मनरेगा
प्रधानमंत्री आवास योजना
जल जीवन मिशन
स्वच्छ भारत मिशन
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
सिकलसेल मिशन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
पीएम किसान सम्मान निधि
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना
सांसद राठिया ने कहा कि “जनहित से जुड़ी हर योजना का क्रियान्वयन गंभीरता और जवाबदारी के साथ करें। जिले में विकास की रफ्तार थमे नहीं, यह हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।”
0 Comments