जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 17 जुलाई 2025
तपकरा की दर्दनाक ट्रिपल मर्डर घटना में अपने स्वजनों को खो चुकी बालिका ज्योति ठाकुर के जीवन में जब हर ओर अंधेरा छा गया था, तब उसके भविष्य की चिंता मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने हाथों में ली।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने तुरंत मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए ज्योति की आगे की शिक्षा का संपूर्ण जिम्मा स्वयं उठाने का फैसला किया। मुख्यमंत्री ने उसके लिए स्कूली गणवेश और किताबों की भी व्यवस्था करवाई।
स्थानीय जनप्रतिनिधि राजेश फेंटा चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कदम सिर्फ ज्योति के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए उम्मीद और विश्वास का संदेश है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में कोई परेशानी आती है, तो उसे तुरंत सूचित किया जाए।
इस पहल से जहां ज्योति को आगे बढ़ने का हौसला मिला है, वहीं यह समाज में संवेदनशील शासन और मानवीय पहल की मिसाल बन गई है।
।। टीम पत्रवार्ता।।
0 Comments