जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 14 जुलाई 2025
जिला मुख्यालय जशपुर में बन रहे अटल परिसर के निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया गुणवत्ता पर कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को सख्त रुख अपनाया। उन्होंने निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण करते हुए नगर पालिका अधिकारी और निर्माण एजेंसी को जमकर फटकार लगाई।
कलेक्टर व्यास ने साफ शब्दों में कहा — "गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कार्य में तेजी लाने और तय मानकों के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पूरे प्रदेश में अटल परिसर निर्माण की योजना बनाई गई है। जशपुर में बन रहा यह परिसर नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रमुख केंद्र होगा।
जिम्मेदारों पर नाराजगी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य में धीमी प्रगति और कार्य की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई। मौके पर उपस्थित नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन अभियंता प्रफुल्ल, उप अभियंता आशीष रात्रे समेत अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया कि निर्माण कार्य तय समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
कार्रवाई की चेतावनी
कलेक्टर ने संकेत दिया कि यदि कार्य में लापरवाही या मानकों से खिलवाड़ पाया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पत्रवार्ता डेस्क, जशपुर
0 Comments