बलरामपुर,टीम पत्रवार्ता,20 जुलाई 2025
त्रिकुंड थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। पढ़ा-लिखा शिक्षक आकाश तिवारी अपनी पत्नी पर इस कदर हैवान बन बैठा कि उसने अपनी मां और पिता के साथ मिलकर पत्नी को सात दिनों तक घर में बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं दीं।
शक ने बना दिया दरिंदा
प्रेम विवाह करने वाले आकाश तिवारी ने शादी के कुछ समय बाद ही अपनी पत्नी पर शक करना शुरू कर दिया। शक और अहंकार के भंवर में फंसे आकाश ने ससुराल वालों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। पत्नी को बेरहमी से पीटा, उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा, बाल पकड़कर गर्म पानी में सिर डुबोया, फिर हाथ-पैर बांधकर गर्म चिमटे और रॉड से पीठ व चेहरे को जलाया।
पिता की फरियाद से खुला मामला
जब पीड़िता के पिता को इस अमानवीय हरकत की जानकारी मिली तो वे थर्राते दिल से त्रिकुंड थाने पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति आकाश तिवारी को गिरफ्तार किया, वहीं फरार चल रहे उसके माता-पिता को भी जल्द ही पकड़ लिया गया।
अतीत में भी विवादित रहा है आरोपी
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी आकाश तिवारी पहले भी एक अन्य आपराधिक मामले में गिरफ्तार हो चुका है और उसके किसी महिला से अवैध संबंध भी रहे हैं। वहीं सास-ससुर भी लगातार दहेज को लेकर बहू को ताने मारते और प्रताड़ित करते थे।
एसडीओपी का बयान
एसडीओपी बाजीलाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
पीड़िता की जुबानी
पीड़ित महिला ने कहा, "मैंने सोचा था मेरा पति मेरा हमसफर होगा, लेकिन उसने मुझे नरक से भी बदतर यातनाएं दीं। मुझे बार-बार मारा, जलाया और मेरे साथ जानवरों से भी बुरा सलूक किया।"
यह घटना बलरामपुर और वाड्रफनगर ही नहीं, पूरे समाज को झकझोर रही है — एक बार फिर यह सवाल खड़ा हुआ है कि कब तक बेटियां इस वहशीपन का शिकार बनती रहेंगी?
0 Comments