रायपुर,टीम पत्रवार्ता, 17 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में आज आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री रमेन डेका ने इस अवसर पर कहा —
> “यह समारोह न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि हमारी संसदीय परंपराओं को और मजबूत करने का माध्यम है। सभी जनप्रतिनिधि दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर लोकहित और लोक कल्याण को सर्वोपरि रखें।”
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की उपस्थिति में आयोजित समारोह में वर्ष 2024 के उत्कृष्ट विधायक के रूप में श्रीमती भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल को सम्मानित किया गया।
संसदीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्ट योगदान के लिए दैनिक भास्कर के डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय, सुदर्शन न्यूज़ के राज्य ब्यूरो प्रमुख श्री योगेश मिश्रा और कैमरामेन श्री विश्वप्रकाश पुरेना को भी सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने कहा —
<“विधानसभा और मीडिया लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। आपने अपनी ईमानदारी और संवेदनशीलता से जनता तक विधानसभा की गतिविधियां पहुंचाईं, यह लोकतंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए जरूरी है।”
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 90 विधायकों की यह विधानसभा “छत्तीसगढ़िया स्वभाव” के अनुरूप सहयोग और संवाद से जनहित के मुद्दों पर कार्य करती है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे “गर्व और प्रेरणा” का अवसर बताते हुए कहा —
<“संसद लोकतंत्र का मंदिर है, जहां विधायकों की सक्रिय भागीदारी और मीडिया की सजग निगरानी ने छत्तीसगढ़ को लोकतांत्रिक आदर्श राज्य बनाया है।"
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा देश की पहली ऐसी विधानसभा है, जहां गर्भगृह में प्रवेश करते ही विधायक स्वतः निलंबित हो जाते हैं — यह आत्म-अनुशासन की मिसाल है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि सदन में मतभेद तो रहे हैं, लेकिन मनभेद कभी नहीं रहा। अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में पक्ष-विपक्ष समन्वय के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने समारोह में शामिल सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, सांसदगण, मंत्रीगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित छठवीं विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम पर केन्द्रित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
।। टीम पत्रवार्ता।।
0 Comments