... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की तत्परता और नागरिक सहयोग से बची ड्राइवर की जान, काईकछार में ट्रक पलटने से बड़ा हादसा टला, तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की तत्परता और नागरिक सहयोग से बची ड्राइवर की जान, काईकछार में ट्रक पलटने से बड़ा हादसा टला, तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन।

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,11 जुलाई 2025

जशपुर जिले के काईकछार के पास नेशनल हाइवे 43 पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब ट्रक का स्टेयरिंग जाम हो जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय नागरिकों की तत्परता से उसकी जान बचा ली गई।

जानकारी के मुताबिक कोलकाता (हावड़ा) निवासी 35 वर्षीय ट्रक चालक शाहबाज खान टावर लगाने का सामान लेकर अनूपपुर (मध्यप्रदेश) जा रहा था। काईकछार के पास ट्रक का स्टेयरिंग अचानक जाम हो गया और वह हाइवे से उतरकर पलट गया। इस हादसे में चालक का पैर गाड़ी के केबिन में सरिया में फंस गया था, जिससे वह ट्रक के भीतर ही फंसा रहा।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक टीम मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, आरक्षक विकास टोप्पो, रवि कुमार राम और नगर सैनिक रवि डनसेना सहित स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल जशपुर पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चालक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि "दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने से ना हिचकिचाएं। पुलिस और अस्पताल को तत्काल सूचित करें। आपका एक प्रयास किसी की जान बचा सकता है।"

जशपुर पुलिस का मानवीय चेहरा फिर सामने आया, तत्परता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की गई है।


  ।। टीम पत्रवार्ता।।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट