... खबर पत्रवार्ता : जशपुर जिले के 9 आईटीआई संस्थानों में दाखिले का सुनहरा अवसर — 16 से 23 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : जशपुर जिले के 9 आईटीआई संस्थानों में दाखिले का सुनहरा अवसर — 16 से 23 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन।

 

जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 15 जुलाई 2025

जिले के युवाओं के लिए खुशखबर! शैक्षणिक सत्र 2025-26 एवं 2025-27 के लिए जशपुर जिले की 9 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो रही है।

इन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश —

पत्थलगांव, तपकरा, कुनकुरी, बगीचा, कांसाबेल, आरा, दुलदुला, मनोरा एवं कस्तुरा की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में इच्छुक अभ्यर्थी 23 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

केवल ऑनलाइन आवेदन —

शासकीय आईटीआई पत्थलगांव के नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट 👉 cgiti.admissions.nic.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

जरूरी सलाह —

आवेदन करने से पूर्व सूचना विवरणिका को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए सावधानी बरतें।

जानकारी और मार्गदर्शन के लिए अपने निकटतम शासकीय आईटीआई से संपर्क करें।

नौकरी एवं तकनीकी कौशल की दिशा में यह सुनहरा मौका न गंवाएं!


टीम पत्रवार्ता | जशपुर

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट