... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ऑपरेशन "शंखनाद" में 56 किलो गौ मांस बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ऑपरेशन "शंखनाद" में 56 किलो गौ मांस बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार।

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,20 जुलाई 2025

जशपुर जिले में गौवंश तस्करी व अवैध वध के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तपकरा थाना और मनोरा चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 56 किलो गौ मांस जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी कार्रवाई में चार जीवित गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराते हुए एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया है।

तपकरा थाना क्षेत्र — घर में चल रहा था गौ वध का खेल

तपकरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पोकपानी स्कूलटोली में कुछ लोग गौवंश का वध कर मांस काट रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां चार आरोपी —

अनमोल खाखा (27),प्रकाश खाखा (40),प्रकाश खाखा (45),अनुज कुजूर (33)

को गिरफ्तार किया गया।

मौके से 56 किलो गौ मांस, मांस काटने के औजार बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल किया। उनके खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मनोरा चौकी क्षेत्र में चार गौवंश मुक्त, एक तस्कर पकड़ा गया

मनोरा पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर ग्राम केसरा से गौवंशों को झारखंड ले जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चार गौवंशों को मुक्त कराया व आरोपी देवघर राम नायक (25) को पकड़ा। उसका साथी शंकर यादव फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये गौवंश अख्तर मियां उर्फ गुड़गुडु के कहने पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे।

ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, “जिले में गौवंश तस्करी व वध के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

इस कार्रवाई में तपकरा थाना प्रभारी संदीप कौशिक व मनोरा पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से गौ तस्करों में हड़कंप मच गया है।


  ।। टीम पत्रवार्ता।।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ऑपरेशन "शंखनाद" में 56 किलो गौ मांस बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार।