... खबर पत्रवार्ता : कोतबा स्वास्थ्य सुविधा को मुख्यमंत्री की सौगात — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन व 56 नए पदों की स्वीकृति।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : कोतबा स्वास्थ्य सुविधा को मुख्यमंत्री की सौगात — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन व 56 नए पदों की स्वीकृति।

 

जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 20 जुलाई 2025।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से जशपुर जिले के ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र को बड़ी मजबूती मिली है। पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है, जिसके लिए ₹4 करोड़ 37 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर क्षेत्रीय जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 56 नए पदों की स्वीकृति दी गई है। इनमें अस्पताल अधीक्षक, सर्जन, मेडिकल विशेषज्ञ, स्त्री एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, लैब एवं ओटी टेक्नीशियन, लेखापाल, फार्मासिस्ट, सहायक ग्रेड-3, वार्ड बॉय, आया और भृत्य के पद शामिल हैं।

शीघ्र होगी पदस्थापना

इन पदों पर शीघ्र नियुक्तियां कर कोतबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को संसाधनों से लैस किया जाएगा, जिससे आसपास के ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि "हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों में भी नागरिकों को आधुनिक व समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।"

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का बड़ा कदम

कोतबा क्षेत्रवासियों के लिए यह निर्णय उम्मीद और विश्वास की नई किरण लेकर आया है। मुख्यमंत्री की इस पहल से कोतबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक मॉडल हेल्थ केयर सेंटर के रूप में विकसित होगा और यह कदम ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ऑपरेशन "शंखनाद" में 56 किलो गौ मांस बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार।