जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 17 जुलाई 2025
भारतीय वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा मप्र एवं छत्तीसगढ़ के अविवाहित युवक-युवतियों के लिए अग्निवीर वायु 2026 भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025, रात 11 बजे तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी www.agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक योग्यता व पात्रता
जन्म तिथि: 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच
शैक्षणिक योग्यता:
10+2 (साइंस) — फिजिक्स, मैथ्स, अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक, अंग्रेजी में भी अलग से 50% अंक
या 12 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन, आईटी) — 50% अंक, साथ ही अंग्रेजी विषय में 50% अंक
या 02 वर्षीय व्यावसायिक कोर्स — अंग्रेजी विषय में 50% अंक
छत्तीसगढ़ के निवासी आवेदन कर सकते हैं
आवेदन करते समय आवेदक को अपने शैक्षणिक दस्तावेज, फोटो, एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार कार्यालय में भी संपर्क करने की सलाह दी गई है।
महत्वपूर्ण — आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई
इच्छुक युवक-युवतियों से अपील है कि समय रहते ऑनलाइन पंजीयन कर अपना अवसर सुनिश्चित करें।
0 Comments