रायपुर, टीम पत्रवार्ता,17 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास से 151 नए स्वास्थ्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन विशेषकर बस्तर और सरगुजा संभाग के सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को मजबूत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, निरीक्षण और निगरानी को नई गति मिलेगी।
प्रदेश में शीघ्र ही 851 नई एंबुलेंस सेवाएं शुरू होंगी, जिनमें 375 — 108 सेवा के लिए, 30 — ग्रामीण चिकित्सा इकाइयों के लिए, और 163 — निःशुल्क ‘मुक्तांजली’ शव वाहन शामिल हैं। प्रधानमंत्री ‘जन मन योजना’ के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 30 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
0 Comments