... खबर पत्रवार्ता : श्रावण मास में दुर्लभ शिव अनुष्ठान का आयोजन — श्री फलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बगिया में होगा 100108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ,श्रद्धालुओं से सपरिवार भागीदारी का आह्वान।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : श्रावण मास में दुर्लभ शिव अनुष्ठान का आयोजन — श्री फलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बगिया में होगा 100108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ,श्रद्धालुओं से सपरिवार भागीदारी का आह्वान।

 

जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 20 जुलाई 2025

श्रावण मास के पावन अवसर पर ग्राम बगिया स्थित मैनी नदी तट के प्रसिद्ध श्री फलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में इस वर्ष आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत एक दुर्लभ शिव अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है।

22 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक मंदिर प्रांगण में 100108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस त्रिदिवसीय महायज्ञ में शिवलिंग निर्माण, प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन, मंत्रोच्चार, विशेष आरती, हवन एवं पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

तीन दिवसीय आयोजन का मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा —

पहला दिन — 22 जुलाई (मंगलवार): 100108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण की शुरुआत, प्राण-प्रतिष्ठा, भक्तों द्वारा पूजन, मंत्रोच्चार, आरती एवं शिवलिंग विसर्जन।

दूसरा दिन — 23 जुलाई (बुधवार): शिवलिंग निर्माण व पूजन का क्रम जारी रहेगा, सायंकाल विशेष शिव महाआरती एवं विसर्जन।

तीसरा दिन — 24 जुलाई (गुरुवार): अंतिम चरण का शिवलिंग निर्माण, महायज्ञ, हवन, पूर्णाहुति, भव्य महाआरती व विशाल भंडारा प्रसादी वितरण।

आयोजन में भजन-कीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान और पारंपरिक सजावट से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर रहेगा।

इस आयोजन की प्रेरणा श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय हैं, जो ग्राम व समाज में धार्मिक आयोजनों की सदैव अग्रणी रही हैं। उन्होंने कहा —

"श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का सर्वोत्तम समय है। पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ, जीवन को आध्यात्मिक दिशा देने वाला अवसर है। हम सभी शिवभक्तों से निवेदन करते हैं कि इस पुण्य अवसर पर सपरिवार सहभागी बनें।"

मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा श्रद्धालुओं से इस ऐतिहासिक महायज्ञ में भाग लेने का आह्वान किया गया है।


  ।। टीम पत्रवार्ता ।।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ऑपरेशन "शंखनाद" में 56 किलो गौ मांस बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार।