जशपुर,टीम पत्रवार्ता,11 अप्रैल
नगर पालिका जशपुर में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा।दरअसल पिछले मार्च में विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य के लिए नगर पालिका द्वारा निविदा निकाली गई थी।उक्त निविदा में लगभग 175 लोगों ने भाग लिया।उक्त टेंडर खुलने की निश्चित तिथि 4 अप्रैल थी जो एक हफ्ते बाद भी नहीं खोली गई है।जिससे लोगों में असंतोष है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार नगर के विकास कार्यों के लिए लगातार सर्वे कराकर विकास कार्यों की स्वीकृति दे रही है।नगर पालिका की लापरवाही के कारण विकास कार्य जमीन पर नहीं उतर पा रहे जिसके कारण लोग खासे परेशान हैं।
नगर पालिका जशपुर में विभिन्न निर्माण कार्य लंबित है वहीं टेंडर न खुलने से प्रस्तावित निर्माण कार्यों को गति नहीं मिल रही है।
हालांकि उक्त टेंडर के बारे में जब नगर पालिका के सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने छुट्टी का हवाला देते हुए कहा कि आज टेंडर खोला जाएगा।पिछले बार ठेकेदारों को सूचित किया गया था जो नहीं आए इसके कारण टेंडर ओपन नहीं किया गया था।आज पुनः सभी को बुलाया गया है जल्द ही टेंडर खोला जाएगा।
बहरहाल जशपुर नगर पालिका अपने कारनामों को लेकर पहले भी चर्चित रहा है।बीते दिनों जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने भी समीक्षा बैठक में जशपुर सीएमओ को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी थी।
अब देखना होगा कि नगर पालिका के लंबित विकास कार्यों को कब गति मिल पाती है।
0 Comments