... खबर जशपुर - शासन प्रशासन तक बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम सुशासन तिहार,हर ग्रामीण की हो भागीदारी :प्रिया जैन,जनपद सदस्य क्षेत्र का दौरा कर लोगों को कर रहे जागरुक।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर जशपुर - शासन प्रशासन तक बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम सुशासन तिहार,हर ग्रामीण की हो भागीदारी :प्रिया जैन,जनपद सदस्य क्षेत्र का दौरा कर लोगों को कर रहे जागरुक।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,09 अप्रैल 2025

शासन प्रशासन तक अपनी समस्याओं को रखने का सबसे सशक्त माध्यम सुशासन तिहार है।उक्त बातें जनपद सदस्य श्रीमती प्रिया जैन ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास के दौरान कही।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सुशासन तिहार का कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित है।जहां निश्चित समय पर ग्रामीण जाकर अपनी शिकायत समस्या मांग दर्ज करा सकते हैं।

जनपद सदस्य श्रीमती प्रिया सुरेश जैन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया जहां उन्होंने ग्राम पंचायत पंडरीपानी , रमसमा, साहीडांड सरबकोंबो का दौरा कर लोगों को अधिक संख्या में आवेदन करने को कहा।

जनता की हर छोटी से छोटी समस्या जिसका निदान सरकार द्वारा किया जा सकता है उसके लिए हर पंचायत में सुशासन तिहार के तहत एक समाधान पेटी रखी गई है। जिसमें सरकार की हर योजना से जनता को प्राप्त होने वाले सुविधा के लाभ हेतु आवेदन दिया जा सकता है। 

पंचायत के लोगों ने इस तिहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।ग्राम पंचायत के जनता जनार्दन  सरपंच उपसरपंच पंच और रोजगार सहायक  की उपस्थिति में यह आवेदन लिया जा रहा है और जनता को टोकन भी दिया जा रहा है।

जिसका निदान समय के साथ किया जा सके।लोग भूमि सुधार ,आवास, पेंशन, राशनकार्ड ,मुक्तिधाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे मांगो को अपने आवेदन में लिखकर पेटी में डाल रहे हैं और शासन के इस पहल की सराहना भी कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में शामिल हुईं जशपुर विधायक रायमुनी भगत — विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण।