जशपुर,टीम पत्रवार्ता,19 अप्रैल 2025
जिले में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के जाल में लगातार ग्रामीण फंसते जा रहे हैं।लोक लुभावने सब्जबाग दिखाकर मोटे ब्याज पर ये कंपनियां फाइनेंस करती हैं और फिर वसूली के नाम पर इनके कर्मचारी ग्रामीणों से पैसे वसूलकर उसका गबन कर फरार हो जाते हैं।ऐसे ही फरार ब्रांच मैनेजर और उसके सहयोगी को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला है बगीचा थाना का जहां नितेश विश्वकर्मा को जशपुर की बगीचा पुलिस ने झारखंड के पलामू से गिरफ्तार किया है।। उक्त मामले में सह आरोपी सूरज कुमार भारती को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना बगीचा में अप.क्र. 75/2025 धारा 316(5), 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज है।
स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड बगीचा के मैनेजर नरेन्द्र साहू ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके शाखा के कर्मचारी सूरज कुमार भारती व ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा के द्वारा फायनेंस कंपनी का दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन रू.गबन किया गया है।उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा हितग्राहियों से लोन की किस्तों को लेकर, कंपनी में जमा न कर , स्वयं उपयोग कर लिया गया है।
विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी सूरज कुमार भारती व ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा फायनेंस कंपनी का लोन सेक्सन का कार्य देखते थे।जो हितग्राहियों से प्राप्त लोन ईएमआई राशि को कैश एवं फोन पे के माध्यम से एकत्रित करते थे।
क्षेत्र की विभिन्न महिला हितग्राहियों के जमा राशि को लोन का किस्त नहीं पटाने से उनके द्वारा पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी, इस संबंध में फायनेंस कंपनी द्वारा जाॅंच भी कराया गया था। सूरज कुमार भारती एवं ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा के द्वारा हितग्राहियों से लोन का रकम प्राप्त कर बैंक के खाता में जमा नहीं कर मिलीभगत कर दो लाख उनहत्तर हजार इन्क्यावन रू. गबन करना पाया गया है।
जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह के द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम के द्वारा फरार आरोपी नितेश विश्वकर्मा के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल की मदद से पुलिस को पता चला कि फरार आरोपी ब्रांच मैनेजर नितेश विश्वकर्मा, पलामू झारखंड में छिपा है, जिस पर जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा तत्काल जिला पलामू( झारखंड) के ग्राम पिपरा खुर्द से उसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ब्रांच मैनेजर ने, अपने साथी सूरज कुमार भारती के साथ मिलकर उक्त गबन को करना स्वीकार किया है एवं गबन की राशि को घरेलू खर्च में उपयोग करना बताया है, जिसके संबंध में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही ।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक संतलाल आयाम, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 747 उमेश भारद्वाज, सै. बली रवि का योगदान रहा है।
0 Comments