... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर में शुरु हुई कड़ाके की ठंड,CAF के रिटायर्ड आरक्षक की मौत,चाचा के साथ आग तापते रहे,शरीर पड़ गया ठंडा...? पुलिस ने बताई ये वजह,ठंड से बचने प्रशासन की अपील।


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर में शुरु हुई कड़ाके की ठंड,CAF के रिटायर्ड आरक्षक की मौत,चाचा के साथ आग तापते रहे,शरीर पड़ गया ठंडा...? पुलिस ने बताई ये वजह,ठंड से बचने प्रशासन की अपील।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,19 नवंबर,2024

जशपुर जिले में ठंड के शुरुआती दौर में ही ठंड ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है।बगीचा थाना क्षेत्र के बम्बा गांव में सीएएफ के रिटायर्ड आरक्षक की बीती रात मौत हो गई।आशंका जताई जा रही है कि रात भर बाहर रहने के कारण उसे ठंड लगी जिसके कारण उसकी मौत हो गई।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की मौत का कारण स्पष्ट होने की बात पुलिस कह रही है।

उल्लेखनीय है कि जिले में इस बार ठंड की दस्तक लोगों को परेशान कर रही है।शुरुआती दौर में कड़ाके की ठंड व शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है।

बगीचा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में 59 वर्षीय मृतक नेमलाल पैंकरा सीएएफ के रिटायर्ड आरक्षक थे।जो टीवी की बीमारी से ग्रसित होने के कारण वर्ष 2006 में रिटायरमेंट लेकर अपने गांव बम्बा आ गए थे।

सोमवार को मृतक अपने बेटी के यहां मेहमानी करने के लिए बरगीडीह गया हुआ था।जहां से कल शाम को 5 बजे के आसपास वे वहां से वापस अपने गांव बंबा आ गए।यहां अपने चाचा के साथ घर के आंगन में आग तापते हुए पूरी रात वहीं सो गए।जिसके बाद भोर में चाचा ने मृतक को उठाते हुए कहा कि ठंड है अंदर सो जाओ जिसपर मृतक ने कोई जवाब नहीं दिया और उसका शरीर ठंडा पड़ गया था।

तत्काल अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।बगीचा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बगीचा एसडीओपी दिलीप कुमार कोसले ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।परिजनों ने बताया है कि मृतक टीवी की बीमारी से ग्रसित था।

एसडीएम ऋतुराज बिसेन ने मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों व नगरीय क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।


Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत