... CRIME बड़ी वारदात : "कांग्रेस के "जिला संयुक्त महामंत्री व एल्डरमेन " मित्तल दंपत्ति की "संदिग्ध हालत में मिली लाश",लैलूंगा नगर सील,पुलिस के आला अधिकारी पंहुचे मौके पर,लूट के बाद जताई जा रही हत्या की आशंका ....हाई प्रोफाईल मामले में पुलिस कर रही जाँच ,डॉग स्क्वायड,फोरेंसिक जाँच टीम रवाना ....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

CRIME बड़ी वारदात : "कांग्रेस के "जिला संयुक्त महामंत्री व एल्डरमेन " मित्तल दंपत्ति की "संदिग्ध हालत में मिली लाश",लैलूंगा नगर सील,पुलिस के आला अधिकारी पंहुचे मौके पर,लूट के बाद जताई जा रही हत्या की आशंका ....हाई प्रोफाईल मामले में पुलिस कर रही जाँच ,डॉग स्क्वायड,फोरेंसिक जाँच टीम रवाना ....

 


लैलूंगा,टीम पत्रवार्ता,23 सितम्बर 2021

BY योगेश थवाईत 

रायगढ़ जिले के लैलूंगा से बड़ी खबर आ रही है जहाँ मित्तल दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।आशंका जताई जा रही है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पति पत्नी दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।फिलहाल लैलूंगा नगर में शोक का माहौल है।मृतक मदन मित्तल पत्नी अंजू मित्तल का शव उनके निवास में मिला है।पुलिस ने पुरे निवास को अपने कब्जे में ले लिया है।मामला हाईप्रोफाईल होने के कारण पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है

पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार जब काफी देर तक अग्रवाल दंपत्ति नहीं उठे तो परिजन उन्हें उठाने ऊपर से नीचे कमरे में आए तो मामले का खुलासा हुआ।बताया जा रहा है कि नकदी व सोने चांदी के जेवर भी लुटे गए हैं।हांलाकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।मदन मित्तल हनुमान राईस मिल के संचालक होने के साथ नगर पंचायत के एल्डरमेन पार्षद भी थे।

आपको बता दें कि मदन मित्तल लैलूंगा के प्रतिष्ठित व्यवसायी होने के साथ कांग्रेस की राजनीति में अहम् स्थान रखते हैं।वे कांग्रेस के जिला संयुक्त महामंत्री थे और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सेवा देते थे।मित्तल दंपत्ति की मौत ने पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल रायगढ़ से डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पंहुच रही है।नगर के बीच इस बड़ी वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में हैं।पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पंहुचकर पुरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं वहीँ पुरा लैलूंगा नगर बंद है।नाकेबंदी कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब