... राजनीति : भाजपा के गढ़ में जशपुर विधायक की हुंकार,"खुड़िया क्षेत्र " का होगा "स्वतंत्र अस्तित्व" - विनय भगत, BJP के विरुद्ध कांग्रेस ने बनाई रणनीति,बीजेपी में फोड़ का लाभ, कांग्रेस ने रचा चक्रव्यूह....एक मंच पर दिखे विधायक,जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

राजनीति : भाजपा के गढ़ में जशपुर विधायक की हुंकार,"खुड़िया क्षेत्र " का होगा "स्वतंत्र अस्तित्व" - विनय भगत, BJP के विरुद्ध कांग्रेस ने बनाई रणनीति,बीजेपी में फोड़ का लाभ, कांग्रेस ने रचा चक्रव्यूह....एक मंच पर दिखे विधायक,जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री...

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,08 सितंबर 2021

BY योगेश थवाईत

इन दिनों जशपुर विधानसभा में बूथ स्तर तक अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कांग्रेस लगातार सघन अभियान चला रही है।कांग्रेस विधायक विनय भगत खुद संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं।उन्होंने इस बार जशपुर विधानसभा के सबसे बड़े खुड़िया क्षेत्र पंडरापाठ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहन मंथन किया।

उक्त बैठक में जशपुर विधायक विनय भगत,महासचिव फुलकेरिया भगत,जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव,जिला महामंत्री संजीव भगत,वरिष्ठ कांग्रेसी व नपं उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता समेत पाठ क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में जशपुर विधायक विनय भगत ने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एकजुट होकर बूथ स्तर तक मजबुत बने रहने के टिप्स दिए।

विधायक विनय भगत ने दो टूक शब्दों में कहा कि वे खुड़िया क्षेत्र के स्वतंत्र अस्तिव के लिए हमेशा खड़े हैं।उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद की बात कही।उन्होंने कहा कि  पिछली बीजेपी सरकार ने खुड़िया क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान नहीँ दिया वे अब इस क्षेत्र के लिए स्वतंत्र अस्तित्व स्थापित करने की पहल करेंगे और लगातार क्षेत्र का विकास करेंगे।

उल्लेखनीय है कि जशपुर विधानसभा के बगीचा से लगे पंडरापाठ में वर्तमान बीजेपी मंडल अध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर पहले से घमासान मचा हुआ है और यहां भाजपा दो फाड़ में बंट गई है।बीजेपी के गुटबाजी का सीधा लाभ अब कांग्रेस को मिलता नजर आ रहा है।जिला कांग्रेस के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संगठन को मजबूत बनाने की कवायद शुरु कर दी गई है।

मंगलवार को पंडरापाठ में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ता व संगठन के पदाधिकारी व युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिन्होंने एकजुटता के साथ आगामी चुनाव की तैयारी शुरु करने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब