... ब्रेकिंग जशपुर : "जनपद अध्यक्ष" के "अविश्वास प्रस्ताव" मामले में कार्यवाही की तिथि तय,कलेक्टर विहित अधिकारी पंचायत ने जारी किया नोटिस,SDM होंगे पीठासीन अधिकारी,इस दिन होगा जगन राम के भाग्य का फैसला ......

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग जशपुर : "जनपद अध्यक्ष" के "अविश्वास प्रस्ताव" मामले में कार्यवाही की तिथि तय,कलेक्टर विहित अधिकारी पंचायत ने जारी किया नोटिस,SDM होंगे पीठासीन अधिकारी,इस दिन होगा जगन राम के भाग्य का फैसला ......

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,19 अगस्त 2021

BY योगेश थवाईत 

जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत अध्यक्ष जगन राम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर व विहित अधिकारी पंचायत ने सभी जनपद सदस्यों को नोटिस जारी कर अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही की तिथि तय कर दी है।न्यायालय कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी (पंचायत) जशपुर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत बगीचा को आदेशित किया है

उल्लेखनीय है कि न्यायालय कलेक्टर के समक्ष 18 जनपद सदस्यों ने हस्ताक्षरित आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए कार्यवाही की मांग की थी इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत बगीचा को पत्र लिखते हुए निर्देशित किया है कि संदर्भित पत्र के संबंध में आवेदक जनपद पंचायत बगीचा, जिला जशपुर (छ0ग0) के जनपद सदस्यों द्वारा जनपद पंचायत बगीचा के अध्यक्ष श्री जगन राम भगत के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा 28 के तहत बनाये गये नियम छ0ग0 पंचायत (ग्राम पंचायत के सरपंच तथा उपसरपंच, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव) नियम 1994 के नियम 3 के उप नियम (1) के निर्धारित प्ररूप अविश्वास प्रस्ताव की सूचना आवेदन पर कथन लिया गया

विचारोपरान्त अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही हेतु दिनांक 28.08.2021 दिन शनिवार को समय दोपहर 12.00 बजे जनपद पंचायत बगीचा के सभा कक्ष में सम्पन्न कराये जाने हेतु नियत किया गया है। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा 28 के तहत बनाये गये नियम छ०ग० पंचायत राज अधिनियम 1994 के नियम 3 के उपनियम (1) के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उक्त संबंध में नियमानुसार निर्धारित प्ररूप में संबंधित जनपद पंचायत सदस्यों को दिनांक 28.08.2021 दिन शनिवार को समय दोपहर 12.00 बजे जनपद पंचायत बगीचा के सभा कक्ष में उपस्थित किये जाने हेतु संलग्न सूचना पत्र तामिली कराकर, तामिली प्रति भी इस न्यायालय को समय सीमा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

अब देखना होगा कि जनपद सदस्य किस ओर करवट लेते हैं वहीँ कांग्रेस समर्थित जनपद अध्यक्ष जगन राम कितने जनपद सदस्यों का विश्वास हासिल करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब