... खबर पर नजर : प्लांट के समर्थन में "टांगा" पोस्टर,इधर प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने खोलकर रख दिया "संविधान",कलेक्टर महादेव कावरे ने स्थगित की "जनसुनवाई"...अब 4 को नहीं होगी जनसुनवाई


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पर नजर : प्लांट के समर्थन में "टांगा" पोस्टर,इधर प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने खोलकर रख दिया "संविधान",कलेक्टर महादेव कावरे ने स्थगित की "जनसुनवाई"...अब 4 को नहीं होगी जनसुनवाई


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 जुलाई 2021

BY योगेश थवाईत

कांसाबेल के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद गर्ग ने अपने घर के सामने पोस्टर लगाकर स्टील प्लांट का समर्थन किया है।आपको बता दें कि समाजसेवी विनोद गर्ग बीजेपी के युवा नेता सांतनु गर्ग के पिता हैं जिन्होंने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा है "टांगरगाँव स्टील प्लांट के समर्थन में - भवदीय विनोद कुमार गर्ग।इधर गाँव में विरोध कर रहे ग्रामीणों ने भी कुछ पर्चे छपवा रखे हैं जिसमें संविधान के नियमों का उल्लेख है और वे दावा कर रहे हैं कि उनकी बातें विधि सम्मत हैं और वे इसके माध्यम से जनजागरूकता ला रहे हैं।


वहीँ जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने कोविड 19 व बारिश को देखते हुए आगामी 4 अगस्त को होने वाली  जनसुनवाई का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है

उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले जिले के बगीचा क्षेत्र में पत्थरगढ़ी की हवा चली थी जहाँ संविधान के अनुच्छेद का हवाला देते हुए जमकर टकराव की स्थिति निर्मित हुई थी उस समय बीजेपी ने इसका जमकर प्रतिकार किया था खुद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,रायमुनी भगत ने इसे ढहाने का काम किया था।




एक बार फिर से पोस्टर की राजनीति शुरु हो गई है जिसमें समर्थन भी दिख रहा है विरोध भी प्रदर्शित हो रहा है।जहाँ ग्रामीण प्लांट का जमकर विरोध कर रहे हैं वहीँ प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीणों को समझाने की कवायद हो रही है।फिलहाल जनसुनवाई स्थगित होने से ग्रामीण खुश हैं।




Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत