... सरोकार : कोरोना के भीषण आपदाकाल में प्रदेश के पहले "समाजसेवी" जिन्होंने "पत्रकारों" के हित में कर दी ये बड़ी घोषणा,इस संकट की घड़ी में पत्रकारों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ,अब तक इतने लोगों ने किया सम्पर्क......?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


सरोकार : कोरोना के भीषण आपदाकाल में प्रदेश के पहले "समाजसेवी" जिन्होंने "पत्रकारों" के हित में कर दी ये बड़ी घोषणा,इस संकट की घड़ी में पत्रकारों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ,अब तक इतने लोगों ने किया सम्पर्क......?

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,11 मई 2021

BY योगेश थवाईत

जब समूचा विश्व इस भीषण महामारी के संकट से जूझ रहा है।शासन प्रशासन के साथ हर कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार युद्धस्तर पर डटा हुआ है।ऐसे आपदाकाल में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार साथियों के सहयोग के लिए जशपुर जिले के समाजसेवी विजय गुप्ता ने बड़ी घोषणा की है।


दरअसल जिले के समाजसेेवी विजय गुप्ता हर वर्ग के सहयोग केे लिए हमेेशा तत्पर रहते हैं।इस लॉक डाऊन के दौरान जरूरतमंदों को राशन,दवा व  अन्य आवश्यक वस्तुओं के वितरण के साथ उन्होंने कोविड से लड़ने के लिए बीते दिनों 51 हजार का चेक जिला प्रशासन को दिया।

इस बार समाजसेवी विजय गुप्ता ने पत्रकारों के बारे में सोचते हुए उनके लिए मदद की घोषणा की है।उन्होंने कुनकुरी प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीत यादव के माध्यम से जिले के सभी प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब पोर्टल के पत्रकारों के लिए एक मैसेज कराया जिसमें उनके हवाले से लिखा गया है कि जशपुर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता विजय गुप्ता ने जिले के पत्रकारों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है।जरूरतमंद पत्रकार शाम तक अपना एकाउंट नंबर विजय गुप्ता के मोबाईल नंबर 9907937497 पर मैसेज करें।

सोशल मीडिया व पत्रकार संगठन व्हाट्सअप ग्रुप पर इस मैसेज के आते ही कुछ पत्रकारों ने इसकी सराहना की तो कुछ ने आलोचना करते हुए इसे गलत भी बताया।हांलाकि कुछ क्षेत्रों में ऐसे भी पत्रकार हैं जो आर्थिक रुप से सक्षम नहीं जिनके लिए यह सहयोग संजीवनी का काम कर सकता है।

इस मुद्दे पर समाजसेवी विजय गुप्ता ने पत्रवार्ता से स्पष्ट किया कि उनका मकसद सिर्फ पत्रकारों का सहयोग करना है वह भी निःस्वार्थ भाव से।उन्होंने बताया कि पत्रकारों के बारे में कोई नहीं सोचता उनकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आता ऐसे में कई ऐसे पत्रकार हैं जो इस भीषण आपदाकाल में भी पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं वहीं लॉक डाऊन व कोविडकाल के कारण खासे परेशान भी हैं।जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इस विषय मे सोचा और इसकी घोषणा कर दी।उन्होंने कहा कि जिले में जिस भी पत्रकार को आर्थिक रुप से परेशानी हो उन्हें सूचित करें तो वे हर संभव मदद करेंगे।

जशपुर जिले में अब तक लगभग पैंतीस से चालीस पत्रकारों ने उनसे संपर्क किया है।फिलहाल इस लॉकडाऊन में वे सभी पत्रकारों से नहीं मिल सकते लिहाजा उन्होंने अपना मोबाईल नंबर जारी करते हुए जरुरतमंद पत्रकारों से उनका खाता नंबर भेजने को कहा है जिसमें वे उनकी आर्थिक मदद कर सकें।बहरहाल जब पक्ष विपक्ष ने पत्रकारों के हित में कुछ नहीँ सोचा ऐसे समय में समाजसेवी की इस पहल ने निश्चित ही पक्ष विपक्ष में बैठे लोगों को आईना दिखाने का काम किया है।



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट