... "ब्रेकिंग पत्रवार्ता" : "भ्रष्टाचार" के मुद्दे पर "सांसद गोमती साय" ने खोला मोर्चा,सत्तादल के विधायकों से सीधा सवाल - सत्ता में बैठकर वे क्या कर रहे हैं,ऐसे भ्रष्ट अधिकारी जशपुर के लिए नहीं ,उन्हें तत्काल हटाएं वरना मौके पर ......

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

"ब्रेकिंग पत्रवार्ता" : "भ्रष्टाचार" के मुद्दे पर "सांसद गोमती साय" ने खोला मोर्चा,सत्तादल के विधायकों से सीधा सवाल - सत्ता में बैठकर वे क्या कर रहे हैं,ऐसे भ्रष्ट अधिकारी जशपुर के लिए नहीं ,उन्हें तत्काल हटाएं वरना मौके पर ......

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,31 मई 2021

BY योगेश थवाईत

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने जशपुर जिला अस्पताल में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के मामले में अब कार्यवाही को लेकर मोर्चा खोल दिया है।उन्होंने सत्तादल के नेताओं पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा है कि पिछले एक हफ्ते से भ्रष्टाचार का मुद्दा मीडिया की सुर्खियों में है इसके बावजूद अब तक सत्ता में बैठे नेताओं ने कार्यवाही को लेकर कोई पहल नहीं की है।उनकी चुप्पी से भ्रष्टाचार को संरक्षण मिलने की बात उन्होंने कही।

देखिये सांसद ने क्या कहा

सांसद गोमती साय ने अपने निवास में पत्रकारों से कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी जशपुर के भोले भाले लोगों के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर गलत काम कर रहे हैं उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए।उन्होंने सीधे व साफ शब्दों में कहा कि उक्त मामले में लीपापोती का कार्य बिल्कुल न करें तत्काल सीएस व आरएमओ को हटाएं और मामले में कड़ी जांच करें अन्यथा वे जिला मुख्यालय में जाकर हल्ला बोलेंगी।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब