... BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : SP ने 15 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित,कोविड महामारी के संक्रमण काल में कर्तव्य में लापरवाही का मामला,देखें पूरी सूची....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : SP ने 15 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित,कोविड महामारी के संक्रमण काल में कर्तव्य में लापरवाही का मामला,देखें पूरी सूची....

बलरामपुर,टीम पत्रवार्ता,12 मई 2021

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां बलरामपुर रामानुजगंज एसपी रामकृष्ण साहू ने कोरोना महामारी के संक्रमण काल में अवकाश एवं कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले कुल 15 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी रामकृष्ण साहू द्वारा विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए बड़ी कार्यवाही की गई है।दरअसल इस समय पुलिस बल की अत्यंत आवश्यकता है।जिसके मद्देनजर सिक/अवकाश एवं कर्तव्य से अनाधिकृत रुप से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारी कर्मचारी को 07 मई के सायं 5:30 तक अनिवार्य रूप से रक्षित केंद्र बलरामपुर में आमद देने के लिए निर्देशित किया था।वहीं इन्हें मोबाइल के माध्यम से भी तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने की सूचना भेजी गई थी।

उक्त आदेश के बावजूद अवहेलना करते हुए एवं अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही,उपेक्षा एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर निर्धारित समय अवधि में अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वाले कुल 15 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों जिसमें (01 उप निरीक्षक, 13 आरक्षक तथा 01 सहायक आरक्षक शामिल हैं) को निलंबित कर उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र बलरामपुर निर्धारित किया गया है।

निलंबित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में से उप निरीक्षक विवेक कुमार लकड़ा रक्षित केंद्र बलरामपुर, आरक्षक अनूप मंडल, मनीष सोनवानी, नवीन लकड़ा सभी रक्षित केंद्र बलरामपुर,आरक्षक बलराम राम, उमेश मिंज, थाना समरीपाठ, आरक्षक बासुकीनाथ गुप्ता चौकी गणेश मोड़, आरक्षक सागर राम थाना रामानुजगंज, आरक्षक दिलीप नेताम थाना रामानुजगंज, आरक्षक अशोक कुजूर चौकी डावरा, आरक्षक अन्वेष केरकेट्टा थाना रामानुजगंज, आरक्षक सुरेंद्र मरकाम चौकी डिंडो, आरक्षक चंदूलाल रवि, संतोष अगरिया तथा सहायक आरक्षक राजू खलखो कैंप सबाग थाना सामरीपाठ शामिल है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट