पत्थलगाँव,टीम पत्रवार्ता,24 अगस्त 2020
जशपुर जिले के पत्थलगाँव में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद जिला कलेक्टर द्वारा पत्थलगांव को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है जहाँ स्थानीय नगरीय प्रशासन के लचर रवैये से कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन हुआ है।लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने सख्ती दिखाते हुए पत्थलगांव का दौरा किया और दुकानें बंद कराने की पहल की।इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ जयमंगल सिंह परिहार को जमकर फटकार भी लगाईं।वहीँ सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब भी माँगा है।जवाब से असंतुष्ट होने पर कड़ी कार्यवाही के संकेत उन्होंने दिए हैं।
जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने नगर पंचायत सीएमओ जयमंगल सिंह परिहार को शोकाज नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस में जवाब माँगा है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के प्रवास के दौरान कन्टेन्मेंट जोन घोषित पत्थलगांव में दुकानों के शटर आधे खुले मिले वहीँ व्यापारी सामानों की बिक्री करते पाए गए।जिला कार्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई जिसे लेकर कलेक्टर ने कार्यवाही के संकेत दिए हैं।
0 Comments