... धरपकड़ : ढाबा में जुआ खेलते 9 जुआरी हिरासत में,इन नामी चेहरों पर पुलिस ने की कार्रवाई.....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


धरपकड़ : ढाबा में जुआ खेलते 9 जुआरी हिरासत में,इन नामी चेहरों पर पुलिस ने की कार्रवाई.....


पत्थलगांव, टीम पत्रवार्ता,26 अगस्त 2020

कंटेन्मेंट जोन में लॉक डाऊन के दौरान लोग जहां सोशल डिस्टेसिंग बनाते हुए अपने-अपने घरों में कैद हैं।वहीं जुआरी लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुआ खेलने में मस्त है।इन जुआरियों को कोरोना संक्रमण का भी भय नहीं है। पत्थलगांव पुलिस ने जुआ खेलते नौ लोगों को पकड़ा है।पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम  ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर रोड स्थित पाकरगांव मे पुष्पक ढाबा में जुआ खेला जा रहा है। 

सूचना मिलते ही पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन व पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम की सयुक्त टीम ने घेराबंदी कर देवकुमार यादव पिता रविशंकर यादव, पालिडीह जुनापारा,चिन्तामणी यादव पिता बनमाली ,टुकुपखना रघुनाथपुर,शरद बेहरा पिता भुनेश्वर पाकरगांव,छत्रमणी यादव पिता धनेश्वर राम,पालिडिह राम अवतार पिता रामदयाल तिलडेगा शांतिनगर,धनुमणी यादव पिता गोविंद,पाकरगांव बैगापारा,राम पिता चौहन,पाकरगांव अविनाश किंडो पिता रघुवीर घर्जियाबथान व गगेश्वर  पिता निराकार यादव  के कब्जे से ताश पत्ते एवं नगदी सात हजार दो सो रुपए के साथ जुआ खेलते पकड़ा गया है। पुलिस ने नौ  आरोपियों के विरूद्ध 04 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट