... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : नहीं मिला बहुमत,देखिए पूरी सूची"जनपद पंचायत बगीचा में फिर त्रिशंकु सरकार"निर्दलीय बना रहे समीकरण

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : नहीं मिला बहुमत,देखिए पूरी सूची"जनपद पंचायत बगीचा में फिर त्रिशंकु सरकार"निर्दलीय बना रहे समीकरण


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 जनवरी 2020

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब जनपद पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के गठन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।जनपद पंचायत में त्रिशंकु सरकार की स्थिति निर्मित हो रही है।

उल्लेखनीय है कि बगीचा जनपद में 25 बीडीसी प्रत्याशी विजयी होकर जनपद पंहुचे हैं।जिनमें प्रारंभिक रुझानों के अनुसार 9 कांग्रेस 6 बीजेपी समर्थित हैं वहीं 10 निर्दलीय प्रत्याशी हैं जो बीडीसी का चुनाव जीतकर आए हैं।

अब देखना होगा कि जनपद पंचायत में बीजेपी कांग्रेस कैसे अपनी सरकार बनाते हैं।उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी के 7 पार्षद होने के बाद भी वह अपनी सरकार बनाने में असफल रही।एक बार फिर से बीजेपी 7 जनपद सदस्यों के साथ जनपद पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने की दिशा में प्रयासरत नजर आ रही है।

वहीं कांग्रेस समर्थित बीडीसी प्रत्याशियों की बात करें तो इनके विजयी सदस्यों की संख्या लगभग 9 है।जिसमें दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को सरकार बनाने के लिए निर्दलीय विजेताओं का सहयोग लेना पड़ेगा।

इधर निर्दलीय अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।देखना होगा कि इस बार ऊंट किस करवट बैठता है।

बीडीसी विजयी प्रत्याशी (ताजा रुझान के अनुसार)

जगन राम - बहोरा (कां)
आशिका कुजूर - रेंगले (कां)
शिशुपाल यादव -सरधापाठ (कां)
सुरेश जैन - शरबकोम्बो (कां)
प्रभा प्रधान - सन्ना(कां)
रोजलिया तिर्की - भितघरा (कां)
विनय मिंज - बादुपारा (कां) 
मनबहाल लकड़ा - घुघरी (कां)
ज्योति खेस - कालिया (कां)

@पत्रवार्ता
मंगल राम - कामारिमा(बीजेपी)
विपिन सिंह - पंडरापाठ बीजेपी
कौशल्या गुप्ता - झिक्की (बीजेपी)
सुमित्रा - सामरबार (बीजेपी)
प्यारो बाई - सरईपानी (बीजेपी)
रामवृक्ष भगत  - तोरा बीजेपी

@पत्रवार्ता
संगीता राजवाड़े - सुलेसा (नि)
डॉ एस सिदार - बगडोल (नि)
निर्मला गुप्ता - हर्राडीपा (नि)
कलावती पैंकरा - चम्पा (नि)
राम जी - सरडीह दुर्गापारा (नि)
साधना भूइहर -एकम्बा (नि)
नंदलाल नगेशिया - क़ुर्रोग (नि)
पार्वती यादव (गायबुड़ा) - (नि)
मीरा वनवासी - जुजगु (नि)
अजय सूर्यवंशी - रनपुर (नि)


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट