... आपका बिजली बिल बकाया है तो सावधान! विद्युत कंपनी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश..

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

आपका बिजली बिल बकाया है तो सावधान! विद्युत कंपनी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश..








बिलासपुर 03 अगस्त 2019( पत्रवार्ता) अगर आपका बिजली बिल बकाया है, तो ये खबर आपके लिए है। बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। जिसे लेकर कंपनी के डायरेक्टर एच आर नरवरे ने मातहत अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। 


छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के तिफरा, कल्याण भवन में शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें (संचा/संधा) वृत्त व नगर वृत्त बिलासपुर के कार्यों की विस्तृत समीक्षा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के डायरेक्टर एच आर नरवरे ने की। 

इसमें ट्रांसफार्मर विफलता को कम रखने के लिए किये जाने वाले उपायों पर ध्यान रखने व बकाया राशि वसूली की गहन समीक्षा की गई। लाइन लास कम करने एवं विद्युत सप्लाई अनवरत बनाये रखने के लिए विशेष जोर दिया गया। उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने, विद्युत अवरोध की स्थिति में मोबाईल, टेलीफोन अटेंड करने के भी निर्देश दिये गये। घातक विद्युत दुर्घटना होने पर कार्यपालन अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छ.ग.शासन से प्रतिवेदन प्राप्त करने हेतु निर्देश जारी किया गया।

इसके साथ ही नगर वृत्त बिलासपुर के सभी सहायक अभियंताओं को अस्थाई कनेक्शन के बकाया विद्युत बिल की वसूली माह अगस्त 2019 तक करने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा मुंगेली, लोरमी में बकाया राशि बढने पर असंतोष व्यक्त करते हुये संबंधित सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को कड़ी चेतावनी भी दी गयी। 


बैठक में बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक भीम सिंह कंवर, अति.मुख्य अभियंता के.के.भगत, अधीक्षण अभियंता ए.के.श्रीवास्तव, जी.पी.सोनवानी, पी.के.कश्यप, श्री बड़गैय्या, कार्यपालन अभियंता पी.आर.साहू, सी.बी.एस राठौर, सी.एम.बाजपेयी, सुरेश जांगडे, बी.बी.नेताम, आर.के.कश्यप, अमर चैधरी आर.एस.पटेल, अजय भारद्वाज एवं क्षेत्र के समस्त सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब