... Big Breaking: छग में पेट्रोल-डीजल महंगा, 2.25 ₹ प्रति लीटर तक बढ़ोतरी, सरकार ने वैट की रियायत को हटाया..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Big Breaking: छग में पेट्रोल-डीजल महंगा, 2.25 ₹ प्रति लीटर तक बढ़ोतरी, सरकार ने वैट की रियायत को हटाया..





रायपुर 7 अगस्त2019(पत्रवार्ता) छत्तीसगढ़ के लोगों को एकबार फिर पेट्रोल-डीजल के नाम पर जेब खाली करना पड़ेगा। यहाँ पेट्रोल-डीजल की कीमत में बंपर वृद्धि हुई है। पेट्रोल-डीजल की कीमत 2.25 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गयी है। नई दरें 8 अगस्त से लागू हो जाएंगी। 

दरअसल राज्य सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर वैट की दर पर दी गई रियायत को हटा दिया है। हालांकि राज्य सरकार का दावा है कि रियायत हटाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा की तुलना में पेट्रोल और डीजल का मूल्य कम होगा। 

राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके तहत नई दरें 8 अगस्त 2019 से प्रभावशील हो जाएंगी। नई दरों में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में प्रति लीटर लगभग 2.25 रूपए की बढ़ोत्तरी होगी। 

गौरतलब है कि है कि वर्तमान में छत्तीसढ़ में कर सहित डीजल 69.27 रूपए प्रति लीटर और पेट्रोल 70.85 रूपए प्रति लीटर है। जिसमें डीजल में वैट भार लगभग 12.85 रूपए और पेट्रोल में वैट भार लगभग 13.95 रूपए है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट