... Breaking:अब दोपहिया वाहन चालकों से सड़क पर नहीं होगी वसूली, गृहमंत्री ने दिये निर्देश, ये होगी कार्रवाई...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

Breaking:अब दोपहिया वाहन चालकों से सड़क पर नहीं होगी वसूली, गृहमंत्री ने दिये निर्देश, ये होगी कार्रवाई...


रायपुर(पत्रवार्ता) सड़क पर अब दोपहिया वाहन चालकों के कागजात की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे। वाहन चालकों से नकद राशि भी नहीं ली जाएगी, उन्हें केवल चालान काटकर दिया जाएगा। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने यह निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मोटरयान अधिनियम में हुए बदलाव का प्रदेश में पालन किया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।


कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में गृहमंत्री साहू ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों की समस्या सुनने के लिए दरबार लगाया। इसमें पार्टी के कुछ नेताओं ने शिकायत की कि सिपाही और नगर सेना के जवान तक सड़कों पर चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों की जांच कर रहे हैं। चालकों से तत्काल नकद राशि मांगी जाती है, जबकि मोटरयान अधिनियम में बदलाव हो गया है।


दरबार के बाद साहू ने मीडिया से चर्चा में बताया कि नियम में संशोधन के आधार पर पुलिस अब कार्रवाई करेगी। वाहन चालकों से अवैध वसूली रोकने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। एसपी कार्यालय में विशेष कक्ष बनाया जाएगा, जहां शिकायत की सुनवाई, जांच और मॉनीटरिंग होगी।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब