... ब्रेकिंग पत्रवार्ता :संकल्प के तीन विद्यार्थी डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड से सम्मानित

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता :संकल्प के तीन विद्यार्थी डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड से सम्मानित



जशपुर(पत्रवार्ता) जिला प्रशासन जशपुर द्वारा जिले के बच्चों को बेहतर आवासीय शिक्षा देने के उद्देश्य से जशपुर नगर में संचालित संकल्प शिक्षण संस्था के तीन होनहार बच्चों को दसवीं बोर्ड की परीक्षा श्रेष्ठ अंकों के साथ उत्तीर्ण करने पर डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड प्राप्त हुआ है।

डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संकल्प शिक्षण संस्था के तीन विद्यार्थियों को डॉ अम्बेडकर मेरिट अवार्ड प्राप्त होना जशपुर जिले के लिए गौरव की बात है। जिला कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने चयनित होनहारों को कलेक्टोरेट में बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अवार्ड की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

संकल्प के तीन विद्यार्थी अनूप भगत, कु. पूर्णिमा पैंकरा एवं जया परहा ने कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 2017 में मेरिट में स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण की थी। जिसके कारण भारत सरकार के सामाजिक और अधिकारिता मंत्रालय के डॉ अम्बेडकर प्रतिष्ठान द्वारा इन तीनों का चयन डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड के लिए किया गया। 

जिला कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने संकल्प के छात्र अनूप भगत को 50 हजार का बैंक ड्राफ्ट व प्रशस्ति पत्र, कु. पूर्णिमा पैंकरा व जया परहा को 10 हजार रु का बैंक ड्राफ्ट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, सरीन राज उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब