... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : धारदार हथियार से मां व बेटे ने मिलकर की पिता की हत्या,मामले में आरोपी पत्नी व बेटा गिरफ्तार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : धारदार हथियार से मां व बेटे ने मिलकर की पिता की हत्या,मामले में आरोपी पत्नी व बेटा गिरफ्तार।


By मिथलेश

जशपुर/पंडरापाठ (पत्रवार्ता) जिले के बगीचा थाना अंतर्गत पंडरापाठ चौकी में दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है।एक सौतेले बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के उतार दिया।

मामला है पण्ड्रापाठ चाैकी के टांगरपानी का जहां बिती रात मृतक पिता खैटु यादव और उसका बेटा गुरबारू नगेशिया व उसकी मां फरिचाे नगेशीया एक ही कमरे में थे।एक ही घर में सभी रहते थे।दैनिक कामकाज के राेज कि तरह खाना खाकर सभी साे गए थे ।

तभी अचानक उसके साैतेले बेटे ने टंगीया से हमला कर अपने पिता को माैत के घाट उतार दिया।

वही मामले में पण्ड्रापाठ पुलिस ने आराेपी मां और उसके बेटे काे गिरफ्तार कर लिया है और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।फिलहाल पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट