... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : " मंत्री भेड़िया की दो टूक" कहा जशपुर की घटना बहुत गलत,विभाग सबक ले,सरकार समझ चुकी है ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : " मंत्री भेड़िया की दो टूक" कहा जशपुर की घटना बहुत गलत,विभाग सबक ले,सरकार समझ चुकी है ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए


बिलासपुर ( पत्रवार्ता) एक ओर जहाँ जशपुर जिला प्रशासन छात्र छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच किये जाने के मामले में खंडन करता नजर आ रहा है वहीँ कांग्रेस शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बिलासपुर प्रवास के दौरान जशपुर के पंडरापाठ  में छात्र छात्राओ के कपड़े उतरवाकर जांच किए जाने के सवाल पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि

जशपुर में  जो घटना हुई है वह 
बहुत गलत है। सरकार ने निर्देश जारी 
कर दिया है पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई 
शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अगले
आने वाले समय में विभाग को सबक लेना
चाहिए और सरकार को भी समझ आ गया है
कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। 

इसके साथ ही मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि मामले में शासन स्तर पर भी जांच और कार्रवाई होगी। पुलिस ने भी मामले में अलग से कार्रवाई शुरू कर दिया है,जो मुलजिम होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित विभाग को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की भी बात कही है। 
Video देखिये क्या कहा मंत्री महोदया ने  :

अनिला भेड़िया मंत्री,छग शासन 
           
हांलाकि शासन प्रशासन द्वारा कपड़े उतरवाकर जांच किये जाने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि स्कूली छात्र छात्राओं समेत स्कुल के शिक्षकों ने अपने बयान में स्पष्ट रुप से कहा है की जशपुर सहायक आयुक्त के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम द्वारा कपड़े उतरवाकर जांच की गई।   

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब