... ब्रेकिंग पत्रवार्ता-कैप्सूल वाहन के नीचे दबकर महिला की मौत,बागबहार लवाकेरा मार्ग में लगा जाम.?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता-कैप्सूल वाहन के नीचे दबकर महिला की मौत,बागबहार लवाकेरा मार्ग में लगा जाम.?


बागबहार(पत्रवार्ता) आज सुबह 6 बजे के आसपास बागबहार मेन रोड में तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके नीचे दबकर महिला की मौत हो गई।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका मालती निषाद पति दयानिधि निषाद सुबह अपने काम मे लगी हुई थी।अचानक उड़ीसा की ओर से आ रही कैप्सूल वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसके नीचे मालती आ गई और मौके पर ही उसकी मौत ही गई।

घटना के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और आक्रोश में मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने लुड़ेग लवाकेरा मार्ग जाम कर दिया।

पत्थलगांव एसडीओपी अभिषेक झा ने बताया कि स्थिति सामान्य है।बड़ी गाड़ी है जिसको हटाने के लिए हाइड्रा मंगाया गया है।मृतिका महिला के शव को निकालने व पीएम की व्यवस्था की जा रही है।छोटी गाड़ियों के लिए आवागमन खुला हुआ है।बड़ी गाड़ियों को रोका गया है।


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट