... BREAKING(पत्रवार्ता) सरकारी कर्मचारी कर रहे पार्टी का प्रचार, आचार संहिता का खुला उल्लंघन..?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BREAKING(पत्रवार्ता) सरकारी कर्मचारी कर रहे पार्टी का प्रचार, आचार संहिता का खुला उल्लंघन..?

आचार संहिता का खुला उल्लंघन ..?

बगीचा(पत्रवार्ता) आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारी भी पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हैं ताजा मामला है जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत का जहाँ जनपद पंचायत प्रसाशन नाम से संचालित जनपद पंचायत के व्हाट्सअप ग्रुप में एक शासकीय कर्मचारी एक राजनैतिक पार्टी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं और इतना ही नहीं बाकायदा भारी मतों से विजयी बन्नने की बात भी पोस्ट के माध्यम से कर रहे हैं ....



प्रथम दृष्टया  यह मामला आचार संहिता के उल्लंघन का है उक्त ग्रुप में पोस्ट करने वाले सरकारी कर्मचारी के मोबाइल नंबर 9111473022 से पार्टी प्रचार का यह पोस्ट आया है जिसमे रोजगार सहायक अजीत गुप्ता के नाम का उल्लेख है आपको बता दें कि अजीत गुप्ता पहले से विवादित है और इस पर लाखों के हेराफेरी का भी आरोप है 

इस मामले पर जनपद पंचायत के बगीचा जनपद पंचायत के सीईओ विनोद सिंह ने बताया कि उक्त मामले में सम्बंधित को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अन्दर जवाब माँगा गया है जिसके बाद कार्यवाही किये जाने की बात उन्होंने कही है ....

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब