... बड़ी खबर:-बसपा के बाद सुप्रीमो अजीत जोगी ने किया CPI से गठबंधन,बस्तर की दो सीटों पर सीपीआई लड़ेगी चुनाव..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बड़ी खबर:-बसपा के बाद सुप्रीमो अजीत जोगी ने किया CPI से गठबंधन,बस्तर की दो सीटों पर सीपीआई लड़ेगी चुनाव..


रायपुर(पत्रवार्ता.कॉम)छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी ने बसपा के बाद अब सीपीआई से भी हाँथ मिला लिया है। बस्तर की दो सीटे सीपीआई को दी गयी है। जिसमें कोंटा और दंतेवाड़ा सीटोे पर सीपीआई चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही जोगी की पार्टी अब बसपा और सीपीआई के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। 


रविवार को रायपुर में अजीत जोगी ने सीपीआई के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ऐलान किया।

सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बसपा
और जनता कांग्रेस गठबंधन की लोकप्रियता को देखते 
हुए सीपीआई भी हमारे साथ शामिल हो रही है। 
अजीत जोगी ने दावा किया है कि गठबंधन में 
सीपीआई के शामिल होने से बस्तर, 
सरगुजा और भिलाई सहित कई 
और इलाकोें में फायदा होगा। 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी बसपा-जेसीसीजे-सीपीआई महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री प्रत्याशी होंगे।

बताया जा रहा है कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी अजीत जोगी अगले हफ्ते 20 से 24 अक्टूबर तक बसपा-जेसीसीजे-सीपीआई महागठबंध के प्रत्याशियों के पक्ष में अपने धुआँधार बस्तर दौरे के लिए कूच करेंगे व 23 अक्टूबर को कोंटा और दंतेवाड़ा में सीपीआई के उम्मीदवारों के पक्ष में भी विशाल आमसभाओं को संबोधित करेंगे।



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट