... CM VISIT:- विकास यात्रा से पहले शुरू हुई गुटबाजी की सुगबुगाहट,क्या समर्पित कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे CM

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

CM VISIT:- विकास यात्रा से पहले शुरू हुई गुटबाजी की सुगबुगाहट,क्या समर्पित कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे CM


जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) जशपुर के बगीचा में इन दिनों सीएम की अटल विकास यात्रा को लेकर जहाँ पूरा प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है वहीँ नगर के चौक चौराहों सड़कों पर बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी को लेकर चर्चे का बाजार गर्म है 

दरअसल बगीचा बीजेपी मंडल के बाद जिला संगठन के द्वारा पाठ इलाके का एक अलग मंडल बना दिया गया है इसके बाद सन्ना मंडल भी है अब सीएम के बगीचा दौरे से हर बीजेपी के कार्यकर्ता को आस है की सीएम से रूबरू हों पर सवाल यह है कि सीएम के व्यस्ततम कार्यक्रम में उनसे मुलाकात कैसे होगी और आगामी विधानसभा के मद्दे नजर अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को सीएम का आशीर्वाद कैसे मिलेगा हांलाकि जशपुर में सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं को पहले ही रिचार्ज कर दिया है  

उल्लेखनीय है की पाठ इलाके से बीजेपी को सबसे अधिक बढ़त मिलती है जहाँ के कार्यकर्ता बगीचा मंडल के सहयोग से हर किला फतह करते आ रहे हैं बावजूद इसके कार्यकर्ता अपनी उपेक्षा को लेकर अपना दर्द बयां करते नजर आते हैं 

पिछले विधानसभा चुनाव से ही बीजेपी में गुटबाजी के कारण स्थानीय संगठन कई खेमों में बंट गया है  जिनमे प्रत्यक्ष टकराहट नहीं दिखती पर अन्दर ही अन्दर जमकर राजनीति से सभी वाकिफ हैं इस बार भी सीएम कार्यक्रम को लेकर अभी से गुटबाजी को लेकर लोगों में चर्चा का माहौल गर्म है


मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष ओपी सिन्हा ने बताया कि पार्टी संगठन में सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं इस प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है 


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब