... BREAKING (पत्रवार्ता):- पेट्रोल डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि को लेकर 10 सितम्बर को भारत बंद,कांग्रेस के आह्वान पर अन्य संगठनों का समर्थन।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BREAKING (पत्रवार्ता):- पेट्रोल डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि को लेकर 10 सितम्बर को भारत बंद,कांग्रेस के आह्वान पर अन्य संगठनों का समर्थन।



रायपुर/बिलासपुर/जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) दिनों दिन आम आदमी की जेब काटती हुई महंगाई व लगातार बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर विपक्ष ने कल 10 सितम्बर को भारत बंद का आह्वान किया है

आपको बता दें कि लगातार बढ़ते दामों से आम आदमी त्रस्त हो चूका है जिसके कारण बंद को व्यापक समर्थन मिलने की उम्मीद है,बात करें प्रदेश के राजधानी की तो यहाँ बंद को लेकर लगातार कांग्रेस द्वारा अपील की जा रही है चूँकि यह आम आदमी के हित से जुडा मुद्दा है जिसके कारण इस व्यापक भारत बंद के लिए तैयार नजर आ रहा है

इस कमरतोड़ महंगाई से अब लोगों ने लड़ने का मन बना लिया है व्यापक बंद को सफल बनाने के लिए बिलासपुर में जगह जगह मुनादी कराई जा रही है इतना ही नहीं कई व्यापारिक संगठनों समेत आम आदमी का भी सहयोग इन्हें प्राप्त हो रहा है एआईसीसी के चन्दन यादव ने बताया कि पहले मोदी कहा करते थे की पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है अब वे खुद सरकार में हैं फिर क्यों दाम आसमान छु रहे हैं 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर,प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव प्रवक्ता शैलेष पांडे,अभय नारायाण राय ने बताया कि भारत बंद के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं सभी प्रतिष्ठानों व संस्थाओं से बंद का आह्वान किया गया है।साथ ही पुरे जिले के ब्लाक इकाई कार्यकर्ताओं को भारत बंद के लिए  निर्देशित किया गया है

बीजेपी के अभेद गढ़ मने जाने वाले जशपुर जिले में भी बंद को व्यापक समर्थन मिल रहा है कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल,जिला सचिव नासिर अली,ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पत्थलगाँव,बगीचा,कुनकुरी में बंद को व्यापक समर्थन मिल रहा है ,व्यापारी समेत आम आदमी से जुडा हुआ मुद्दा है जिसके कारण हर वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा है।रामप्रसाद कोरवा ने बताया कि देश्व्व्यापी बंद के लिए जोर शोर से तयारी की गयी है।आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार 10 सितम्बर को सुबह से दोपहर 03 बजे तक सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया गया है  

पिछले 15 वर्षों में पेट्रोल डीजल के दाम 
(दिल्ली के दर पर आधारित)
MonthPetrol / LitreDiesel / LitreFuel Price Difference / Litre
April-03Rs 33.49Rs 22.12Rs 11.37
June-04Rs 35.71Rs 22.74Rs 12.97
April-05Rs 37.99Rs 28.22Rs 9.77
Apr-06Rs 43.5 Rs 30.45Rs 13.05
Apr-07Rs 43Rs 30.25Rs 12.75
Apr-08Rs 45.5Rs 31.76Rs 13.74
Apr-09Rs 44.7Rs 30.86Rs 13.84
Apr-10Rs 48Rs 38.1Rs 9.9
Apr-11Rs 58.5Rs 37.75Rs 20.75
Apr-12Rs 65.6Rs 40.91Rs 24.69
Apr-13Rs 66.09Rs 48.63Rs 17.46
Apr-14Rs 72.26Rs 55.48Rs 16.78
Apr-15Rs 60.49Rs 49.71Rs 10.78
Apr-16Rs 59.68Rs 48.33Rs 11.35
Jul-16Rs 62.51Rs 54.28Rs 8.23
July-17Rs 63.09Rs 53.33Rs 9.76
Sep 2018Rs 83.27Rs 72.51Rs 10.76























====================
        

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब